Kannauj Rape Case Update: नाबालिग से रेप के दौरान कमरे के बाहर पहरा दे रही थी बुआ…कन्नौज रेप कांड मामले में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे
Kannauj Rape Case Update: नाबालिग से रेप के दौरान कमरे के बाहर पहरा दे रही थी बुआ...कन्नौज रेप कांड मामले में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे
Kannauj Rape Case Update
कन्नौज। Kannauj Rape Case Update: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बहुचर्चित नाबालिग से रेप मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। फरार चल रही किशोरी की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पकड़े गए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के साथ पुलिस ने फरार चली रही बुआ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने पूछताछ तक आरोपी बुआ को जेल भेज दिया है। जिसमें कई हैरान कर देने राज खोले हैं, जिसे सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई है। मामलू हो कि, 12 अगस्त को अपने ही कॉलेज में किशोरी से रेप में सपा नेता नवाब सिंह पकड़ा गया था।
बता दें कि, 12 अगस्त की रात सपा के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने अपने काॅलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया था। मामले में पीड़िता की बुआ भी आरोपी थी, लेकिन वह कांड के बाद फरार हो गई थी। पुलिस ने बुआ को रामपुर के बिनौरा गांव जाते समय बुधवार सुबह 5 बजे अरेस्ट कर पूछताछ की तो उसने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया। बुआ ने पूरी साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 6-7 साल से नवाब सिंह यादव से उसके शारीरिक संबंध थे। उसे रात नवाब ही ने उसे फोन कर बुलाया था जहां उसकी भतीजी से रेप किया। बुआ पहरेदारी कर रही थी।
Kannauj Rape Case Update: वहीं बुआ ने बताया कि सपा नेता नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके बचाव में भाई नीलू यादव सक्रिय था। बुआ ने कबूला है कि रेपकांड को साजिश बताने वाला बयान नीलू यादव के कहने पर दिया। यह बोलने के लिए बड़ी रकम का प्रलोभन दिया था, इसलिए बयान देकर फरार हो गई थी। जिसकी पुलिस टीमें उसकी तलाश में दिल्ली और नोएडा तक छापेमारी कर चुकी थी। पुलिस ने बताया कि,सपा के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग से रेप का आरोप है। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी का डीएनए सैंपल लिया था। इसके बाद आरोपी का सैंपल लेने के लिए पुलिस जिला जेल पहुंची थी। वहीं पीड़िता की मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई थी।

Facebook



