यहां की 1345 स्कूलें हो सकती हैं बंद! सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला
1345 schools here may be closed! Government is going to take this यहां की 1345 स्कूलें हो सकती हैं बंद
school is going to closed
रत्नागिरी: देश में शिक्षा के रेवेल्यूशन के बाद अब बच्चों के किताबी बोझ को कम किया गया है। छात्र छात्रों के लिए लगभग 5 से 10 किलो मीटर के अंदर में एक हाई स्कूल मुहइया कराने की स्कीम भी चल रही हैं। लेकिन इसके बाद भी 1300 स्कूलों पर लटक रही है तलवार। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्कूलों के स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या का मुद्दा तेजी से उभरता हुआ सामने आया है। जिससे पता चलता है कि जिले में 1300 से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 0-20 के बीच में हैं।
लटल रही खतरे की घंटी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के स्कूलों में छात्रों की कम संख्या के कारण खतरे की घंटी लटक रही है। जिसके कारण सरकार उन्हे बंद करने के लिए विचार कर रही हैं। यदि सरकार बंद करने का फैसला सुनाती हैं, तो निश्चित ही लगभग 1300 स्कूलों में ताला रग जाएगा। आपको बता दें कि ये हाल सिर्फ प्राइमरी स्कूलों का हैं। जहां 0-20 विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों की संख्या 1300 हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 249 स्कूल ऐसे हैं, जहां 0 से लेकर 5 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। 6 से 10 स्टूडेंट्स वाले 420 स्कूल, 11 से 15 स्टूडेंट्स वाले 392 स्कूल और 16 से 20 स्टूडेंट्स वाले 285 स्कूल हैं। वहीं, जिले में 1148 स्कूल ऐसे हैं।

Facebook



