दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, कानपुर टॉप पर

दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, कानपुर टॉप पर

  •  
  • Publish Date - May 2, 2018 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नई दिल्ली। दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 शहर भारत के हैं। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जारी की गई लिस्ट से सामने आई है। सबसे प्रदूषित 15 शहरों की इस सूची में कानपुर पहले नंबर पर है तो दिल्ली छठे नंबर पर। मंगलवार को जारी 2016 की इस लिस्ट की पुरानी लिस्ट से तुलना करने पर देखें तो दिल्ली में 2010 से 2014 के बीच हालात थोड़े ठीक हुए थे, लेकिन 2015 के बाद हालात और बिगड़े हैं।

इस लिस्ट को देखते हुए इसे इसलिए भी चिंताजनक माना जा रहा है क्योंकि इसमें शामिल अधिकांश शहर उत्तर भारत के हैं। इनमें पटना, लखनऊ भी शामिल हैं। एमसीआर इलाके से सटे फरीदाबाद में भी प्रदूषण की हालात बहुत खराब है।

यह भी पढ़ें :ट्रेन से कटकर महिला और 2 बच्चों की मौत

 

जारी आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है। जबकि पीएम 10 ऐवरेज 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल स्टैंडर्ड से 4.5 गुना ज्यादा है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा है कि 2016 के मुकाबले 2017 में दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।

ये हैं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर

1. कानपुर

2. फरीदाबाद

3. वाराणसी

4. गया

5. पटना

6. दिल्ली

7. लखनऊ

8. आगरा

9. मुजफ्फरपुर

10. श्रीनगर

11. गुरुग्राम

12. जयपुर

13. पटियाला

14. जोधपुर

15. अली सुबह अल सलीम (कुवैत)

बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2010 की सूची में दिल्ली पहले नंबर पर था और दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का पेशावर और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का ही रावलपिंडी था। 2011 की सूची में दिल्ली और आगरा भी शामिल थे। 2012 में स्थिति और खराब हुई, तब दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के ही 14 शहर थे। इसी तरह 2013, 2014 और 2015 में भी दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 4 से 7 शहर शामिल थे।

वेब डेस्क, IBC24