Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 14 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए जारी किया रेड अलर्ट

गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत

Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश का कहर, 14 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Weather Update | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 6, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: May 6, 2025 3:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 14 लोगों की मौत
  • तेज़ हवाएं और बारिश
  • बड़ी घटनाएं

अहमदाबाद: Weather Update News गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान आंधी, बिजली गिरने और बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

Read More: Love Jihad in Ujjain: उज्जैन में लव और पोर्न जिहाद! नाबालिग लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो, आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घर

Weather Update News राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात के 253 तालुकों में से 168 में सोमवार को असमय बारिश हुई। खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा और वडोदरा जिलों में 25 से 40 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई। एसईओसी के अनुसार, सोमवार को अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, दाहोद, अरावली और वडोदरा जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि रविवार को अहमदाबाद के विरमगाम क्षेत्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

 ⁠

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 6 May 2025: रेणुका पर चढ़ा भरतनाट्यम का शौक, खुद की डांस एकेडमी खोलकर पूरा करेगी सपना 

तेज़ हवाओं के चलते कई जिलों में पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे गिर गए वहीं कुछ घर भी ढह गए। इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की खबर है। एसईओसी के अनुसार, खेड़ा जिले में चार, वडोदरा में तीन, अहमदाबाद, दाहोद और अरावली में दो-दो तथा आनंद जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Read More: Paisa Wali Bahu First Look: भोजपुरी फिल्म ‘पैसे वाली बहू’ का पहला लुक आउट, जल्द लॉन्च होगा ट्रेलर 

विभिन्न घटनाओं में चार लोगों की मौत पेड़ गिरने से जबकि दो की होर्डिंग गिरने से, दो लोगों की करंट लगने से, तीन की बिजली गिरने से और तीन अन्य की मौत मकान गिरने से हुई है। अधिकारियों ने बताया कि दाहोद जिले के लिमखेड़ा में तेज़ हवाओं के कारण आग फैलने से दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

Read More: Sushasan Tihar 2025: खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे सीएम विष्णुदेव साय, अचानक पहुंचे बेमेतरा के सहसपुर, लिया ग्रामीणों से सीधा फीडबैक 

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अगले तीन दिनों में बनासकांठा, कच्छ, साबरकांठा, अरावली और आनंद जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।