Police raid on BJP leader Poultry Farm: पोल्ट्री फार्म के बहाने गोदाम के अंदर ऐसा काम करवा रहे थे भाजपा नेता, पुलिस ने मारा छापा

Police raid on BJP leader Poultry Farm पोल्ट्री फार्म के बहाने गोदाम के अंदर ऐसा काम करवा रहे थे भाजपा नेता, पुलिस ने मारा छापा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 04:43 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 04:50 PM IST

CG Crime News

केरल। केरल के त्रिशूर में एक पोल्ट्री फार्म के गोदाम से अवैध विदेशी शराब की 14,000 बोतलें और 2,400 लीटर से अधिक स्पीरिट बरामद होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने फार्म के मालिक स्थानीय भाजपा नेता और उनके साथी को गिरफ्तार किया है।

Read more: Threat to kill BJP councilor: भाजपा पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर कहा – राशन कालाबाजारियों पर कार्रवाई बंद करों, वरना…! 

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उसने स्थानीय भाजपा नेता एवं पूर्व पंचायत सदस्य लालू और उनके सहयोगी एवं इडुक्की निवासी लॉरेंस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि यहां कोडाकारा के नजदीक वेल्लानचीरा में एक कुक्कुट फार्म पर गोदाम के एक कमरे से अवैध शराब और स्पिरिट बरामद किया गया था। उसने बताया कि चालाक्कुडी और इरिंजालकुडा के पुलिस उपाधीक्षकों की अगुवाई में यह छापा मारा गया था।

Read more: Gold Silver Price: नए साल से पहले सोने-चांदी के दामों पर बड़ा बदलाव, यहां देखें आज का ताजा भाव 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘अपने छापे के तहत हमने इस फार्म पर एक गोदाम को खोला और वहां हमें एक कमरा मिला जहां ये चीजें रखी गयी थीं। यह कमरा लोगों की नजरों से दूर था।’’ पुलिस ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यहां से स्पीरिट की ढुलाई होती थी। लेकिन हमें अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आईएमएफएल स्टीकर वाली शराब की 14,000 बोतलें कहां से आयीं।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp