CG Crime News
केरल। केरल के त्रिशूर में एक पोल्ट्री फार्म के गोदाम से अवैध विदेशी शराब की 14,000 बोतलें और 2,400 लीटर से अधिक स्पीरिट बरामद होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने फार्म के मालिक स्थानीय भाजपा नेता और उनके साथी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उसने स्थानीय भाजपा नेता एवं पूर्व पंचायत सदस्य लालू और उनके सहयोगी एवं इडुक्की निवासी लॉरेंस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि यहां कोडाकारा के नजदीक वेल्लानचीरा में एक कुक्कुट फार्म पर गोदाम के एक कमरे से अवैध शराब और स्पिरिट बरामद किया गया था। उसने बताया कि चालाक्कुडी और इरिंजालकुडा के पुलिस उपाधीक्षकों की अगुवाई में यह छापा मारा गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘अपने छापे के तहत हमने इस फार्म पर एक गोदाम को खोला और वहां हमें एक कमरा मिला जहां ये चीजें रखी गयी थीं। यह कमरा लोगों की नजरों से दूर था।’’ पुलिस ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यहां से स्पीरिट की ढुलाई होती थी। लेकिन हमें अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आईएमएफएल स्टीकर वाली शराब की 14,000 बोतलें कहां से आयीं।’’