14 साल के बच्चे ने निगला 20 सेंटीमीटर लम्बा टूथब्रश, फिर हुआ ऐसा कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

14 साल के बच्चे ने निगला 20 सेंटीमीटर लम्बा टूथब्रश, फिर हुआ ऐसा कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 23, 2022 12:05 pm IST

child swallows toothbrush : उदयपुर – राजस्थान के उदयपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 14 साल के एक बच्चे ने टूथब्रश निगल लिया। जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने जांच कि तो पाया कि बच्चे पेट में टूथब्रश अटका हुआ है। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे के अंदर से टूथब्रश निकाला और नया जीवन प्रदान किया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : डॉक्टर नहीं भगवान! अपने मुंह से सांसे देकर नवजात को मौत के मुंह से खींच लाई डॉक्टर, IAS ने शेयर किया अनोखा वीडियो 

रोगी के पेट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया

child swallows toothbrush : डॉक्टर ने बताया कि रोगी अस्पताल में पेट दर्द और उल्टियां की शिकायत के साथ आया था। वहीं रोगी को पिछले दो माह से तकलीफ हो रही है। रोगी के पेट का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया। जिसके बाद जांच में पाया गया कि रोगी ने टूथब्रश निगल लिया था। जिसकी लंबाई 20 सेंटीमीटर थी जोकि रोगी के पेट के माप से भी अधिक थी।

 ⁠

read more : घर बुलाकर नाबालिग बहनों के साथ किया ऐसा घिनौना काम, अब आखरी सांस तक पड़ेगा पछताना 

 

child swallows toothbrush : टूथब्रश प्लास्टिक के होने के कारण फिसल रहा था इसलिए इसे पकड़ना और बाहर निकालना बहुत मुश्किल था, डॉक्टर्स की टीम द्वारा अथक प्रयासों से ब्रश के ब्रिसल वाले हिस्से को पकड़ा व भोजन नली के सामने उसे सीधा कर बहार निकाला गया, रोगी की भोजन नली को किसी प्रकार की हानि ना हो इसके लिए रोगी ओवर ट्यूब डाली गयी। डॉक्टर ने यह भी बताया कि सामन्यता 5 सेंटीमीटर तक के को पकड़ कर निकाल लिया जाता है, इस रोगी के 20 सेंटीमीटर लम्बी धातु को एनेस्थीसिया टीम की सहायता से मात्र आधे घंटे में रोगी की एंडोस्कोपी की गयी व टूथब्रश को बाहर निकाल दिया गया, जिससे रोगी बड़ी सर्जरी व जटिलताओं से बच गया। रोगी अब बिकुल स्वस्थ है, आराम से भोजन कर रहा है व अपनी दिनचर्या का निर्वाहन करने में समर्थ है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years