इस राज्य में 15 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, बूस्टर डोज लगाने का भी बनाया रिकॉर्ड, अभी भी जारी है अभियान
15 crore people vaccinated : उत्तर प्रदेश सरकार अपने सभी कार्यों को लेकर पूरी सतर्कता बरतती है। कोरोना का टीका आने के बाद से ही प्रदेश में
लखनऊ। 15 crore people vaccinated : उत्तर प्रदेश सरकार अपने सभी कार्यों को लेकर पूरी सतर्कता बरतती है। कोरोना का टीका आने के बाद से ही प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका देने के बाद अब किशोरों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने एक बार फिर टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके तहत यूपी के 15 करोड़ लोगों को टीके का कवच पूरी तौर पर मिल चुका है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
15 करोड़ लोगों को टीका लगाने वाला पहला राज्य बना यूपी
15 crore people vaccinated : दरअसल, प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान 15 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण करने वाला उत्तर प्रदेश देश पहला राज्य है। अब तक यहां कुल 32.76 करोड़ डोज दी जा चुकी है। राज्य ने वयस्क आबादी के सौ फीसदी को वैक्सीन की पहली खुराक भी दी चुकी है, जबकि राज्य में 92 प्रतिशत से अधिक आबादी को पूरी तरह से टीके की डोज दी जा चुकी है। अब बाकी बचे आठ प्रतिशत लोगों के लिए अभियान चलाया गया गया है।
यह भी पढ़े : सरिया की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब एक क्विंटल के लिए देने होंगे बस इतने रुपए
बूस्टर डोज लगाने का भी बनाया रिकॉर्ड
15 crore people vaccinated : सरकार ने 10 जनवरी से बूस्टर डोज देने की शुरुआत की। राज्य में अब तक लगभग 31. 52 लाख बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं। राज्य में अब तक 15.17 आयु वर्ग के बच्चों को 24592596 से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को 10211117 से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Facebook



