अरुणाचल के शि-योमी जिले में 15 मोर्टार बम निष्क्रिय किए गए : सेना

अरुणाचल के शि-योमी जिले में 15 मोर्टार बम निष्क्रिय किए गए : सेना

अरुणाचल के शि-योमी जिले में 15 मोर्टार बम निष्क्रिय किए गए : सेना
Modified Date: August 29, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: August 29, 2025 6:43 pm IST

ईटानगर, 29 अगस्त (भाषा) भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मोनिगोंग में बेकार पड़े 15 मोर्टार बमों को निष्क्रिय कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

सेना की स्पीयरहेड डिवीजन के अप्रयुक्त आयुध निपटान दल ने नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय में यह अभियान चलाया।

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि खुदाई के दौरान नागरिकों के आवागमन वाले क्षेत्र में संवेदनशील और खतरनाक आयुध पाया गया, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि बिना किसी देरी के टीम को भेजा गया, जहां निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 81 मिलीमीटर के मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में