यहां के 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मिले कोरोना से संक्रमित, डीजी और एडीजी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, मचा हड़ंकप

150 policemen found infected with corona, stirred up

यहां के 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मिले कोरोना से संक्रमित, डीजी और एडीजी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, मचा हड़ंकप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: January 5, 2022 5:58 pm IST

रांचीः 150 policemen found infected with corona देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अलग- अलग राज्यों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इसके जद में आ रहे हैं। इसी बीच अब झारखंड में डीजी, एडीजी सहित 150 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है। झारखंड पुलिस के अधिकारियो ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि झारखंड पुलिस के 150 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें डीजी और एडीजी भी शामिल है।

Read more : तमिलनाडु में 9 जनवरी को टोटल लॉकडाउन का आदेश, कल से नाइट लॉकडाउन, बंद रहेंगे कक्षा 9 तक के सभी स्कूल

150 policemen found infected with corona स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आकड़ों की मानें तो प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 2681 नए संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को हजारीबाग के पदमा स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और एनएचएम नामकुम में कोरोना विस्फोट हुआ। पदमा में 17 और एनएचएम नामकुम में 18 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा जमशेदपुर में 402, बोकारो 162, धनबाद, 161, कोडरमा 152 और देवघर109 संक्रमित मिले हैं। राज्य के दो जिलों साहिबगंज और पाकुड़ में कोई केस नहीं मिले हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।