राजस्थान राज्य वन विकास निगम में 154 पद सृजित होंगे
राजस्थान राज्य वन विकास निगम में 154 पद सृजित होंगे
जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवगठित राजस्थान राज्य वन विकास निगम के लिए 154 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी । एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन पदों का सृजन निगम के मुख्यालय के साथ ही जयपुर, बीकानेर, सूरतगढ़, उदयपुर एवं अजमेर स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए होगा।
इसके अनुसार इन नवसृजित 154 पदों के वेतन-भत्तों तथा निगम की अन्य गतिविधियों एवं कार्यालय व्यय के लिए 24 करोड़ 93 लाख 9 हजार रूपए की राशि वन विभाग के संबंधित बजट मदों से राजस्थान राज्य वन विकास निगम के निजी निक्षेप खाते में हस्तांतरित करने को भी मंजूरी दी है।
भाषा कुंज कुंज रंजन
रंजन

Facebook



