Independence Day Wishes
15th August Desh Bhakti Shayari: 15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि सन् 1947 में इसी दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। यही वजह है कि हर साल हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर तरफ देशभक्ति के गीतों की गूंज रहती है, देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं, हर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता है। इन सब के अलावा गर्व के इस दिन पर हर कोई एक-दूसरे को आजादी की बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं।
1. दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. तिरंगा ही आन है,
तिरंगा ही शान है,
और तिरंगा ही हम,
हिंदुस्तानियों की पहचान है,
हैप्पी इंडीपेंडेंस डे 2023
3. आइए शहीदों को उनके बलिदान के लिए सलाम करें
और हमें हमारी आजादी देने के लिए धन्यवाद दें.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
4. काटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
5. न जियो धर्म के नाम पर,
न मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म इस देश का,
बस जियो इस देश के नाम पर,
हैप्पी इंडीपेंडेंस डे