16 Rohingyas arrested in Tripura
अगरतला। 16 Rohingyas arrested in Tripura बांग्लादेश से वैध दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश करने के आरोप में त्रिपुरा में सात महिलाओं समेत कम के कम 16 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
धर्मनगर थाने की ओसी हिमाद्री सरकार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार शाम को उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर 11 संदिग्ध रोहिंग्याओं को पकड़ा।
सरकार ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पूछताछ के दौरान पता चला कि 11 लोग बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए थे और बस से गुवाहाटी जाने के लिए इंतजार कर रहे थे। हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय अदालत में पेश किया।”
उन्होंने बताया कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में सात नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
एक अन्य घटना में उत्तरी त्रिपुरा के चुरैबारी इलाके में पुलिस ने गुवाहाटी जा रही एक बस को रोका और यात्रियों से उनकी पहचान सत्यापित करने को कहा, लेकिन पांचों रोहिंग्या अपनी राष्ट्रीयता का कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।
चुरैबारी थाने के द्वितीय प्रभारी प्रीतिमय चकमा ने बताया, ‘‘शुरू में उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान पांचों रोहिंग्याओं ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के एक शिविर से आए थे और गुवाहाटी के रास्ते हैदराबाद जाने की योजना बना रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि वे त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के बख्शनगर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके आए हैं।