यहां हुआ बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 भैंसों ने तोड़ा दम
17 buffaloes killed after being hit by goods train in Karnataka: आधी रात को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कुल 17 भैंसों की मौत हो गई।
17 buffaloes killed after being hit by goods train in Karnataka
17 buffaloes killed after being hit by goods train in Karnataka : मेंगलुरु। कर्नाटक के मेंगलुरु के जोकाटे अंगारगुंडी के पास रविवार की आधी रात को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कुल 17 भैंसों की मौत हो गई। रेल पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।रेलवे पुलिस सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी कांकानाड़ी स्टेशन से ‘मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स’ (एमसीएफ) की ओर जा रही थी, तभी यह घटना हुई।
17 buffaloes killed after being hit by goods train in Karnataka : सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे कादरी के अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों ने तीन भैंसों को बचाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य करीब तीन घंटे तक चला। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आने के बाद खाई में गिरने से भैंसों की मौत हुई।

Facebook



