श्रीनगर, 10 जनवरी (भाषा) घाटी में मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ एक ठोस अभियान के तहत 2022 में कश्मीर में लगभग 1,700 कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ, नकदी, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
पुलिस के एक प्रवक्त ने कहा, “कश्मीर घाटी में 2022 के दौरान पुलिस ने स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत 1,021 मामले दर्ज किए, पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिए गए 138 कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर सहित 1,685 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।”
उन्होंने कहा कि 1,021 पंजीकृत मामलों में से 917 मामलों में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न अदालतों के समक्ष तीव्रता से आरोपपत्र दायर किए गए।
प्रवक्ता ने कहा कि इस अवधि के दौरान इन कथित मादक पदार्थों के तस्करों के पास से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के वर्जित मन:प्रभावी पदार्थ बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने 2021-22 में कई मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस संबंध में 35 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि भारी मात्रा में मादक पदार्थ, नकदी, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश