तेलंगाना में कोविड-19 के 173 नये मामले, एक और मरीज की मौत |

तेलंगाना में कोविड-19 के 173 नये मामले, एक और मरीज की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 173 नये मामले, एक और मरीज की मौत

:   November 29, 2022 / 08:57 PM IST

हैदराबाद, 19 सितंबर (भाषा) तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 173 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,63,454 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,904 हो गई। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 64 नये मामले सामने आए। इसके बाद वारांगल शहरी जिले में 18 और करीमनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए। राज्य के 33 में से आठ जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 5,005 है। तेलंगाना में रविवार को 35,160 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 2,58,51,688 नमूनों की जांच की गई है।

तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 315 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,54,545 हो गई।

तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है।

भाषा रवि कांत अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)