आज फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में सामने आए 1800 से अधिक मरीज

आज फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में सामने आए 1800 से अधिक मरीज! 1887 corona patients came to the fore in Maharashtra

आज फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में सामने आए 1800 से अधिक मरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: August 25, 2022 8:40 pm IST

मुंबई: 1887 corona patients महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,887 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,91,276 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,214 हो गई। इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,913 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के डीए को लेकर जारी हुआ आदेश? सरकार ने दी जानकारी, जाने कितने का हुआ इजाफा!

1887 corona patients संक्रमण के नये मामलों में राजधानी मुंबई में सर्वाधिक 838 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,190 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,30,793 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 12,269 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है। वहीं, ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 355 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,26,121 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

 ⁠

Read More: दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट हुई खारिज! सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई

नये संक्रमितों में 80 बच्चे भी शामिल हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,168 पर पहुंच गयी। बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,148 है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 403 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,14,752 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 2.14 प्रतिशत बनी हुई है। लद्दाख में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 29,165 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 229 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 169 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं। केंद्र-शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 11 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,884 हो गई।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।