राजस्थान के अलवर में 20 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया गया
राजस्थान के अलवर में 20 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया गया
जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने 20 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मणगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गोवंशों से भरे एक कैंटर को पकड़ा और 20 गोवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान महबूब मेव (35) और सलमान (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने गोवंशों को ले जा रहे कैंटर को भी जब्त कर लिया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब

Facebook



