राजस्थान में 20गोवंशीय मवेशियों को मुक्त कराया गया, आठ लोग धरे गये

राजस्थान में 20गोवंशीय मवेशियों को मुक्त कराया गया, आठ लोग धरे गये

  •  
  • Publish Date - March 16, 2022 / 12:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

जयपुर, 15 मार्च (भाषा) राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में पुलिस के एक दल ने सोमवार देर रात दो जगह नाकाबंदी कर चार वाहनों में तस्करी कर गोकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 20 गोवंश मवेशियों को को मुक्त कराया और इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मंगलवार को बताया कि पुलिस दल ने सोमवार देर रात करीब दो बजे दो जगह नाकाबंदी के दौरान चार वाहनों में तस्करी कर गोकशी के लिए हरियाणा ले जाए जा रहे 20 गोवंश मवेशियों को मुक्त करवाकर उन्हें गौशाला को सौंप दिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस दल ने दो भाईयों शाहिद मेव (31) एवं नासिर मेव (27), इरशाद मेव (22), आकिब मेव (30) एवं मौसम मेव (21), अजरुद्दीन मेव (21) शराफत मेव (25) एवं साहिल मेव (55) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले तीन लोग गिरफ्तार किए गए और फिर उनसे प्राप्त सूचना के आधार पर उनके पांच और सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार