Aaj ka Mausam: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी.. छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश समेत इन इलाकों में 7 जुलाई तक खूब बरसेंगे बादल

Aaj ka Mausam: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी.. छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश समेत इन इलाकों में 7 जुलाई तक खूब बरसेंगे बादल

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 07:17 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 07:18 AM IST

Aaj ka Mausam: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी | Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी
  • अगले 6 से 7 दिनों के दौरान कई राज्यों में भारी वर्षा होने की संभावना
  • 7 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी

Aaj ka Mausam: नई दिल्ली। भारत के कई हिस्सों में मानसून के सक्रिय होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। कहीं भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कहीं कई नदी-नाले अउान पर हैं। बात करें आज के मौसम की तो लगभग पूरे देश में भारी बारिश होने की संभावना है।

READ MORE: Nepal Monsoon: बारिश-बाढ़-भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही.. 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग घायल 

Aaj ka Mausam: इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 से 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है।खासतौर पर, पूर्वी और मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 7 जुलाई के दौरान कुछ राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी।

READ MORE: Mumbai Crime News: कलयुगी पिता.. अपनी ही पांच साल की मासूम के साथ की क्रूरता, बेरहमी से पीटा, गालों को सिगरेट से दागा और फिर..

Aaj ka Mausam: Heavy Rain Alert in Many States of India

  • 2 से 5जुलाई के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में भारी बारिश होगी।
  • 5 से 7 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • झारखंड और ओडिशा में 2 और 3जुलाई के दौरान भारी बारिश होगी।
  • उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।
  • 2 से 7 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
  • 5 जुलाई तक उत्तर प्रदेश, पांच से सात जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होगी।
  • 2 से 4 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में और 2 से 5 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
  • 2 जुलाई को उत्तराखंड, 6 और 7 जुलाई को पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना।
  • 2 से 7 जुलाई को हरियाणा, दो जुलाई को उत्तर प्रदेश और चार जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में अति बारिश होने की संभावना है।

Aaj ka Mausam: गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

अगले 6 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश में आज यानि 2 जुलाई को तेलंगाना में, 2 से 5 जुलाई के दौरान केरल और माहे में, दो से सात जुलाई के दौरान तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में, तीन से सात जुलाई के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा की संभावना है।

अगले 6–7 दिनों में किन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा हो सकती है।

क्या स्कूल और ऑफिस प्रभावित हो सकते हैं?

यदि बारिश अत्यधिक होती है तो कुछ क्षेत्रों में स्कूल बंद किए जा सकते हैं या कार्यालयों में उपस्थिति प्रभावित हो सकती है।