मणिपुर में 20 आतंकवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ किया सरेंडर

मणिपुर में 20 आतंकवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ किया सरेंडर

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

इम्फाल, 9 मार्च (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समक्ष मंगलवार को विभिन्न संगठनों के 20 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया।इनमें से 16 ‘थादोउ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (टीपीएलए) से नाता रखते हैं, जबकि अन्य ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) और पीआरईपीएके (पीआरओ) के हैं।

पढ़ें- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का इस्तीफा ‘भ्रष्टाचार और विफलता’ पर पर्द…

इन आतंकवादियों ने फर्स्ट मणिपुर राइफल्स के सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में आत्मसमर्पण किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नीत सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के कुल 20 आतंकवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।’’

पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 500 का नोट देकर पुलिस ने भेजा फर…

उन्होंने फेसबुक पर की गई एक पोस्ट में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले इन आतंकवादियों को एक बार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और पुनर्वास शिविर में तीन साल तक रहने के दौरान छह-छह हजार रुपये प्रत्येक महीने दिए जाएंगे।

पढ़ें- सभी के लिये कोरोना टीका मुफ्त लगाने की घोषणा, इस राज्य सरकार ने पेश…

सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले इन आतंकवादियों को ऐसा कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें बाद में नौकरी मिल पाए।