इस जिले में प्राथमिक विद्यालयों के 23 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत, चुनाव के दौरान प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए थे सभी शिक्षक

इस जिले में प्राथमिक विद्यालयों के 23 शिक्षकों की कोरोना संक्रमण से मौत, चुनाव के दौरान प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए थे सभी शिक्षक

  •  
  • Publish Date - May 8, 2021 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), आठ मई (भाषा) बलिया जिले में प्राथमिक विद्यालयों के 23 शिक्षकों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। शनिवार को आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गई।

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बेचू राम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों शिक्षकों के संबंध में सूचना मांगी गयी थी।

read more: राजधानी में 31 मई तक शादी समारोह पर लगा प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सूचना दी है कि जिले में प्राथमिक शिक्षा से जुड़े विद्यालयों के 23 शिक्षकों की कोविड-19 से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी शिक्षक चुनाव के दौरान प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी शिक्षक की मौत मतदान के समय ड्यूटी करते हुए नहीं हुई है ।  उन्होंने बताया कि इस सूचना से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत करा दिया गया है।

read more: BJYM के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 7 लोगों पर मामला दर…