कानपुर की ओर जा रही ट्रेन की 24 बोगियां हुई बेपटरी, आपस में टकराकर तालाब में जा गिरे पांच डिब्बे

कानपुर की ओर जा रही ट्रेन की 24 बोगियां हुई बेपटरी! 24 wagons were derailed due to which both the up and down lines are disrupted.

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

IBC BIg Breaking

अंबियापुर: नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह एक ट्रेन की 24 बोगियां पटरी से उतर गई। वहीं, पांच वैगन आपस में टकरा कर पास के तालाब में जा गिरे। मालगाड़ी पलटने के बाद नई दिल्ली-हावड़ा रुट बाधित हो गई है, जिसके चलते कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

Read More: विजयादशमी के दिन खुलता है 153 साल पुराना भारत का इकलौता रावण का मंदिर, आज के दिन होती है पूजा.. जन्मदिन भी मनता है साथ

मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खाली वैगन लेकर मालगाड़ी कानपुर की ओर जा रही थी। अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार मालगाड़ी अचानक पटरी से उतरी और करीब सौ मीटर से ज्यादा घिसटती चली गई। चालक ने मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो वैगन आपस में टकराते चले गए। डिरेल हुई मालगाड़ी से तीन वैगन दिल्ली-हावड़ रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे, वहीं पांच वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।

Read More: पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद खंडेलवाल का निधन, लंबे समय से थे अस्वस्थ