वाहन से 25 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया गया, एक व्यक्ति अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार |

वाहन से 25 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया गया, एक व्यक्ति अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार

वाहन से 25 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया गया, एक व्यक्ति अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 13, 2022/6:43 pm IST

जयपुर, 13 मई (भाषा) राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थानाक्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक वाहन से ले जाये जा रहे 25 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया तथा इस सिलसिले में एक तस्कर को देशी कट्टे एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गाड़ी से 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने यहां एक बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह एक मुखबिर की सूचना पर फर्जी नंबर प्लेट लगी एक गाड़ी में ठसाठस भरे 25 गोवंश मवेशियों को को मुक्त कराया गया एवं उन्हें गौशाला को सौंप दिया गया।

पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जब एक संदिग्ध गाड़ी को रोका गया तस्कर नाकाबंदी तोड़कर पहाड़ी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तस्कर इरशाद मेव को पकड़ लिया। उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए।

पुलिस के अनुसार गाड़ी की तलाशी करने पर उसमें 18 गायें और सात सांड निर्दयता पूर्वक रस्सी से बंधे हुए मिले। गाड़ी की केबिन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मिली। गाड़ी के नंबर फर्जी निकले। चोरी की गाड़ी में तस्कर गोकशी के लिए गोवंश हरियाणा ले जा रहे थे।

सिंह का कहना है कि सम्बद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers