बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दो बसों की टक्कर में 25 लोग घायल

बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दो बसों की टक्कर में 25 लोग घायल

बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दो बसों की टक्कर में 25 लोग घायल
Modified Date: June 6, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: June 6, 2025 8:16 pm IST

कोलकाता, छह जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले के बिष्णुपुर इलाके में शुक्रवार को एक निजी बस के दूसरी बस को टक्कर मारने की घटना में 25 लोग घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब शहर के बाहरी इलाके के बिबिरहाट से जादवपुर जा रही एक़ बस ने अमतला-बखराहाट रोड पर चरकतला के पास दूसरी बस को टक्कर मार दी। दोनों बसों में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज अमतला ग्रामीण अस्पताल में किया जा रहा है।

 ⁠

दोनों बसों के चालक घटनास्थल से फरार हैं।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में