150 ग्राम चरस के साथ तस्कर हरीश रावत गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया मामला
150 ग्राम चरस के साथ तस्कर हरिश रावत गिरफ्तार! Raipur Police Arrested harish rawat with 150 Gram Charas today
harish rawat arrested with 150 Gram Charas
रायपुर: नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने तस्कर हरीश रावत को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से पुलिस ने 150 ग्राम चरस बरामद किया है। जब्त चरस की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा राज्य से गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक आहूत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गांजा तस्करी को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और सीमावर्ती चेक पोस्ट में सी.सी.टी.वी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात करने को कहा है।

Facebook



