नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारत के 25 ‘युवा परिवर्तनकर्ता’ 12 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने वाली अपनी परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र डीजीसी सिविल सोसाइटी यूनिट के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त युवा-केंद्रित संगठन 1एम1बी द्वारा आयोजित आठवें वार्षिक शिखर सम्मेलन में देश भर से युवा नेता भाग लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त युवा-केंद्रित संगठन ‘1एम1बी’ द्वारा आयोजित आठवें वार्षिक शिखर सम्मेलन में देश भर के युवा परिवर्तनकर्ता हिस्सा लेंगे।
शिखर सम्मेलन में युवाओं के नेतृत्व वाली परियोजनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा जो महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करेंगी तथा एआई नवाचार और जलवायु प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में योगदान देंगी।
प्रतिभागियों में नोएडा के 14 वर्षीय फतेह बछेर शामिल हैं, जिनका ‘इको-क्लीन’ शहरी क्षेत्रों में जल की कमी और स्वच्छता की समस्या को दूर करने से संबंधित है। इसी तरह मुंबई के 16 वर्षीय सिद्धान्त गुब्बी और सुहानी प्रकाश, जिनका ‘आईएनटेक’ सामाजिक और आर्थिक विषमताओं से निपटने के लिए नवीन उपकरणों का उपयोग करता है तथा हैदराबाद के 14 वर्षीय सिद्धार्थ मन्नेपल्ली द्वारा शुरू किया गया ‘एडुटेक’ प्रौद्योगिकी का सहारा लेकर वंचित समुदायों में शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करता है।
भाषा शफीक संतोष
संतोष