पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट के लिए 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में |

पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट के लिए 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट के लिए 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 07:17 PM IST, Published Date : March 30, 2024/7:17 pm IST

पुडुचेरी, 30 मार्च (भाषा) पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की ओर से नामांकन वापस लिए जाने के बाद चुनाव मैदान में 26 उम्मीदवार बचे हैं।

पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है जिसपर 19 अप्रैल को मतदान होना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ए कुलोथुंगन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार एम प्रवीणा ने आज नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद चुनाव मैदान में 26 उम्मीदवार बचे हैं। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था।

अधिकारी ने बताया कि 26 उम्मीदवारों में से 23 पुरुष और शेष महिला उम्मीदवार हैं।

पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवायम (भाजपा), पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद वी वैथलिंगम, जी तमिझवेंधन (अन्नाद्रमुक) प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)