देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार! आदिवासी आवासीय स्कूल की 26 छात्राएं हुई कोरोना पॉजिटिव

राज्‍य के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के 53 छात्र और मेडिकल कॉलेज के अन्य 29 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज (शनिवार) यानी 27 नवंबर को मयूरभंज जिले के चमकपुर आदिवासी आवासीय स्‍कूल की 26 छात्राएं Covid​​​​-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार! आदिवासी आवासीय स्कूल की 26 छात्राएं हुई कोरोना पॉजिटिव

26 girls of tribal school corona positive

Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 27, 2021 7:22 pm IST

26 girls of tribal school corona positive

भुवनेश्वर। ओड़‍िशा में ऑफ़लाइन क्‍लासेज़ के फिर से शुरू होने और स्कूलों के खुलने के बाद से स्‍टूडेंट्स के बीच कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। राज्‍य के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के 53 छात्र और मेडिकल कॉलेज के अन्य 29 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज (शनिवार) यानी 27 नवंबर को मयूरभंज जिले के चमकपुर आदिवासी आवासीय स्‍कूल की 26 छात्राएं Covid​​​​-19 पॉजिटिव पाई गई हैं।

अधिकांश छात्राओं में सर्दी और खांसी के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद कोरोना टेस्‍ट किया गया, सभी संक्रमित छात्राओं को संस्थान परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है।

 ⁠

read more: BSP प्रबंधन और CSVTU के बीच जमीन विवाद खत्म | CM की उपस्थिति में संशोधित MoU पर होंगे हस्ताक्षर

मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है, डॉक्टरों की टीम छात्राओं की निगरानी कर रही है, दवाएं दी जा रही हैं, एम्बुलेंस स्टैंडबाय पर हैं। अगर स्थिति बिगड़ती है तो छात्रों को DHH अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और स्कूल परिसर को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है।

इसके अलावा, स्कूल के सभी 300 छात्रों का आज कोविड-19 परीक्षण कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत किया गया, स्कूल में 20 कर्मचारियों के साथ कुल 259 स्‍टूडेंट्स हैं। करंजिया उप समाहर्ता ठाकुरमुंडा बीडीओ तहसीलदार व चिकित्सकों की टीम भी स्थिति का जायजा लेने स्कूल पहुंच गई है।

read more: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनिया भर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

सुंदरगढ़ में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के 53 छात्रों और संबलपुर में विम्सर मेडिकल कॉलेज के अन्य 29 छात्रों को 22 नवंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद ओडिशा सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को फ्लू जैसे लक्षण वाले स्कूली छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में जाने से परहेज करने की सलाह दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज के छात्रों की तुलना में स्कूली छात्र संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं क्योंकि बड़ी उम्र के अधिकांश छात्रों को वायरस के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है।

Tokyo Olympics: खेलों के ‘महाकुंभ’ में मंडराया कोरोना का खतरा, अब तक 100 से ज्यादा केस, आज होगा आगाज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com