उत्तराखंड में बस दुर्घटना में बाल-बाल बचे 27 यात्री

उत्तराखंड में बस दुर्घटना में बाल-बाल बचे 27 यात्री

उत्तराखंड में बस दुर्घटना में बाल-बाल बचे 27 यात्री
Modified Date: March 31, 2023 / 11:11 pm IST
Published Date: March 31, 2023 11:11 pm IST

नैनीताल, 31 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में रामनगर के निकट एक गांव में तिलमठ मंदिर के पास शुक्रवार को एक बस बरसाती नाले में गिर गई। हालांकि इस दौरान बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि सौभाग्य से यात्री तुरंत बस के ऊपर चढ़ गए।

उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और प्रशासन को समय पर सूचित कर दिया गया और यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया।

 ⁠

पंत ने कहा कि इलाके में भारी बारिश के कारण उन्हें तिलमठ मंदिर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बस अपराह्न ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में