कारगिल पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए 278 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे

कारगिल पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए 278 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 08:19 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 08:19 PM IST

करगिल, नौ सितंबर (भाषा) आगामी लद्दाख पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए कुल 278 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से अधिकांश या तो संवेदनशील या अतिसंवेदनशील होंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

चुनाव विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार पांचवीं लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल का चुनाव चार अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी की मौजूदगी में उपायुक्त (कारगिल) श्रीकांत सुसे ने पत्रकारों से कहा, ‘चार अक्टूबर के चुनाव के लिए सभी 26 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 278 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 114 अतिसंवेदनशील, 99 संवेदनशील और 65 सामान्य हैं।’

भाषा जोहेब रंजन

रंजन