झारखंड के एक गांव से 28 आईईडी बरामद

झारखंड के एक गांव से 28 आईईडी बरामद

झारखंड के एक गांव से 28 आईईडी बरामद
Modified Date: March 29, 2025 / 10:33 am IST
Published Date: March 29, 2025 10:33 am IST

चाईबासा (झारखंड), 29 मार्च (भाषा) झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित एक गांव के वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने 28 आईईडी बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान इलाके में नक्सलियों के एक ठिकाने से कुल 23 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक भी जब्त किए गए।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने टोंटो थाना क्षेत्र के जिमकीकिर गांव में लगाए गए परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाया।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस ने बताया कि टीम ने नक्कसलियों के ठिकाने से बारूद के साथ-साथ डेटोनेटर भी जब्त किया है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में