तमिलनाडु में कोविड-19 के 28 नए मामले आए |

तमिलनाडु में कोविड-19 के 28 नए मामले आए

तमिलनाडु में कोविड-19 के 28 नए मामले आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 11, 2022/9:07 pm IST

चेन्नई, 11 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 28 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34,53,112 हो गई है। हालांकि, इस दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 27 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है और इसी के साथ महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34,14,858 हो गई है।

विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 229 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक कुल 38 जिलों में से सबसे अधिक चेन्नई में 10 नए मामले आए जबकि चार नए संक्रमितों के साथ चेंगलपट्टू दूसरे स्थान रहा है। करीब 27 जिलों में कोविड का कोई नया मामला नहीं आया।

विभाग ने बताया कि राजधानी चेन्नई में 95 उपचाराधीन मरीज हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)