कोरोना मरीजों के लिए सांसें लेकर दिल्ली पहुंची एक और ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, ओडिशा से रवाना हुई तीसरी ट्रेन भी रास्ते में

कोरोना मरीजों के लिए सांसें लेकर दिल्ली पहुंची एक और ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, ओडिशा से रवाना हुई तीसरी ट्रेन भी रास्ते में

कोरोना मरीजों के लिए सांसें लेकर दिल्ली पहुंची एक और ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’, ओडिशा से रवाना हुई तीसरी ट्रेन भी रास्ते में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: May 2, 2021 2:23 pm IST

नयी दिल्ली: दूसरी ‘‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’’ ट्रेन 120 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची जबकि ओडिशा के अंगुल से तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि अंगुल से चली रेलगाड़ी 30.86 टन ऑक्सीजन लेकर आ रही है।

Read More: PM मोदी ने दी ममता बनर्जी को जीत की बधाई, बोले- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और महामारी रोकने बंगाल सरकार को हर मदद देंगे

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी दबाव बढ़ा है और अस्पताल बिस्तरों के अलावा ऑक्सीजन की कमी का भी सामना कर रहे हैं। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि 19 अप्रैल से अबतक रेलवे ने 74 टैंकरों में 1,094 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन देश के विभिन्न राज्यों तक पहुंचाई है।

 ⁠

Read More: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन, पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि अबतक 19 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं जबकि दो अन्य ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चार टैंकरों में करीब 61.46 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रही हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारतीय रेलवे राज्यों के अनुरोध पर यथाशीघ्र ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। आज 120 टन ऑक्सीजन लेकर दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ दिल्ली पहुंची। तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ भी 30.86 टन तरल ऑक्सीजन लेकर अंगुल से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।’’

Read More: शहरों के बाद अब ग्राम कर्फ्यू का संदेश, मंत्री ने कहा ‘गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है’

मंत्रालय ने बताया कि तेलंगाना के लिए पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 63.6 टन ऑक्सीजन लेकर अंगुल से पहुंची और दिल्ली और हरियाणा के लिए 61.46 टन ऑक्सीजन लेकर और ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ आ रही हैं। रेलवे के मुताबिक उसके द्वारा 1,094 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की गई है जिसमें से 174 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र, 430.51 टन उत्तर प्रदेश, 156.96 टन मध्य प्रदेश, 190 टन दिल्ली और 63.6 टन ऑक्सीजन तेलंगाना पहुंचाई गई है।

Read More: कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने स्वीकारी हार, कहा- हम लड़ते रहेंगे अपने आदर्शों के लिए 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"