बंगाल में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 18 अन्य घायल

बंगाल में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 18 अन्य घायल

बंगाल में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, 18 अन्य घायल
Modified Date: February 22, 2025 / 11:04 pm IST
Published Date: February 22, 2025 11:04 pm IST

बारासात, 22 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक बस शनिवार शाम को एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक हसन मेहेदी रहमान ने बताया कि बस में शादी समारोह से वापस आ रहे लोग सवार थे, लेकिन मिनाखान में वाहन के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ जाने से चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि बसंती राज्य राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में बस चालक, मोटरसाइकिल चालक और दुकान के मालिक की मौत हो गई।

 ⁠

रहमान ने बताया कि इस हादसे में बस में मौजूद 18 यात्री घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को मिनाखान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उनमें से आठ लोगों को गंभीर चोट आई है, इसलिए उन्हें कोलकाता के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।’’

भाषा प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में