जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान 3 आतंकवादी मारे गए, चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद | Three militants killed, four security personnel martyred during infiltration attempt in J&K

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान 3 आतंकवादी मारे गए, चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान 3 आतंकवादी मारे गए, चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 8, 2020/11:34 am IST

श्रीनगर, आठ नवंबर (भाषा) सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

read more:बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी

उन्होंने बताया कि रात के समय आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों को जवानों ने चुनौती दी और उनमें से तीन को मार गिराया। उन्होंने कहा कि बहरहाल ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान, सेना के एक अधिकारी सहित तीन जवान शहीद हो गए।

read more: दक्षिणपूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में 52 वर्ष…

इस बीच, श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि रात के एक बजे के करीब बीएसएफ के गश्ती दल ने नियंत्रण रेखा से करीब 3.5 किलोमीटर दूर एंटी इनफिल्ट्रेशन ऑब्सटेकल सिस्टम (एलओसी बाड़) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ”कार्रवाई के दौरान बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और मुठभेड़ सुबह चार बजे समाप्त हुई।’’

read more: पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल कांग्रेस में होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि इलाके में और सैनिकों को भेजा गया और निगरानी उपकरणों की मदद से आतंकवादियों की आवाजाही का पता लगाया गया। कर्नल कालिया ने कहा, ‘‘मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए। हमारे तीन जवान भी मुठभेड़ में शहीद हो गए और दो जख्मी हो गए।’’ उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को वहां से निकाल लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अभियान जारी है और विस्तृत ब्योरा की प्रतीक्षा है।