पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को किया ढेर, इंटरनेट सेवा बंद, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को किया ढेर, इंटरनेट सेवा बंद, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

  •  
  • Publish Date - June 3, 2020 / 06:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

जम्मू कश्मीर। पुलवामा के कंगन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 
 
 
सुरक्षाबलों को आज सुबह पुलवामा के कंगन इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन आतंकी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
 

बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के कंगन और दादोरा गांव को घेर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की।