Road Accident News: गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी वाहन, मौके पर तीन लोगों की मौत, कई घायल

Jammu Accident News: गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी वाहन, मौके पर तीन लोगों की मौत, कई घायल

Road Accident News: गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी वाहन, मौके पर तीन लोगों की मौत, कई घायल

Jammu Accident News | Photo Credit: ANI

Modified Date: March 11, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: March 11, 2025 1:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में टेंपो खाई में गिरा, तीन की मौत, 10 घायल।
  • 4 घायल गंभीर, उन्हें GMC जम्मू रेफर किया गया।
  • स्थानीय प्रशासन और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा, जांच जारी है।

रियासी: Jammu Accident News जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टेंपो गहरी खाई कें गिर गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। ​जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

Read More: Woman Raped In Arang: कलयुग का ‘लंकेश’… हाथ-पैर बांधकर महिला से की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर लूट लिया लाखों रुपया

Jammu Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना रियासी जिले के महोरे इलाके में हुई। जब यह टेंपो जम्मू से संगलिकोट जा रही थी। इसी दौरान खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय टेम्पों में 12 लोग सवार थे। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

Read More: ‘रेप करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो’, यहां के राज्यपाल ने खुले मंच से की मांग, कहा- जैसे कुत्तों की होती है…

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) जम्मू रेफर किया गया है। स्थानीय अधिकारी बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।