Karnataka Road Accident News: कार और कूरियर वाहन में हुई टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत
Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के बीदर जिले में बुधवार सुबह एक कार और कूरियर सेवा वाहन के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई।
Karnataka Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- कर्नाटक के बीदर जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- कार और कुरियर वाहन में हुई टक्कर।
- हादसे में तीन लोगों की हुई मौत।
Karnataka Road Accident News: बीदर: कर्नाटक के बीदर जिले में बुधवार सुबह एक कार और कूरियर सेवा वाहन के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राचप्पा (57), नवीन (30) और नागराज (38) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के नारायणखेड़ तालुक के निवासी थे।
Karnataka Road Accident News: पुलिस की तरफ से बताया गया कि, दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे भालकी तालुक के नीलामंडी टांडा के पास हुई, जब वे लोग कलबुर्गी जिले में श्री दत्तात्रेय मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लौट रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना उस समय हुई जब पांच लोगों को लेकर जा रही कार हुमनाबाद होते हुए बीदर-कलबुर्गी राजमार्ग की ओर मुड़ रही थी, इस दौरान कूरियर सेवा वाहन से कार की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग और बोलेरो चालक घायल हो गए, जो बीदर के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Facebook



