Jharkhand Road Accident News: एसयूवी और ऑटोरिक्शा में हुई टक्कर, ढाई साल के बच्चे समेत तीन की मौत

Jharkhand Road Accident News: गुमला जिले में एक एसयूवी एवं ऑटोरिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 02:21 PM IST

Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • झारखंड के गुमला में SUV और ऑटो में हुई टक्कर।
  • हादसे में तीन लोगों कीहुई मौत।
  • मरने वालों में ढाई साल का बच्चा भी है शामिल

Jharkhand Road Accident News: गुमला: झारखंड के गुमला जिले में एक एसयूवी एवं ऑटोरिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में ढाई साल का एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। डुमरी पुलिस थाने के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि, यह हादसा मंगलवार शाम उस समय हुआ जब जैरागी बाजार से सवारियों को लेकर लौट रहा एक ऑटोरिक्शा महुआडांड़-जैरागी मुख्य मार्ग पर अनवरटोल गार्डन के पास लातेहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से टकरा गया।

यह भी पढ़ें: UP News: गजब उत्तरप्रदेश! साली के साथ फरार हुआ जीजा, अगले ही दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला

तीन लोगों की हुई मौत

Jharkhand Road Accident News: थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि टक्कर के कारण ऑटोरिक्शा पलट गया और हुंडरू नागेसिया (65) और बिट्टू तुरी (56) नामक दो बुजुर्गों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में ढाई साल के अनीश बारा को सिर में गंभीर चोटें आईं। बेहतर उपचार के लिए डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गुमला के सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Meloni Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी की खास दोस्त, इटैलियन PM जॉर्जिया मेलोनी ने दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर पोस्ट की सेल्फी

थाना प्रभारी ने कही ये बात

Jharkhand Road Accident News: थाना प्रभारी ने आगे कहा कि, ‘‘हुंडरू नागेसिया डुमरी के चिरोटोली गांव का जबकि बिट्टू तुरी लातेहार जिले के महुआडांड़ का रहने वाला था। बच्चे की पहचान चिरोटोली के ही पीटर बारा के पुत्र के रूप में हुई, जिसे गुमला के सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘हमने शवों को गुमला के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एसयूवी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। हम इस ‘हिट एंड रन’ मामले में मृतकों और घायलों को अनुग्रह राशि दिलाने की कोशिश करेंगे।’ हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई।