Haryana Hit and Run Case: परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, नशे में धुत्त था चालक, हादसे का दर्दनाक वीडियो देखें यहां
Haryana Hit and Run Case: परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, नशे में धुत्त था चालक, हादसे का दर्दनाक वीडियो देखें यहां
Haryana Hit and Run Case| Photo Credit: IBC24
Haryana Hit and Run Case: हरियाणा। हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में धुत्त स्कॉर्पियो चालक ने कॉलेज की तीन छात्राओं को कुचल दिया। आरोपी ने एक छात्रा पर तो दो बार गाड़ी चढ़ाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो के नंबर से जांच की तो पता चला कि गाड़ी उत्तर प्रदेश के मथुरा की है, जिसे फरीदाबाद में इस्तेमाल किया जा रहा है।
Read More : OpenAI Copyright Case: ओपनएआई की और बढ़ी मुश्किलें.. इस मामले को लेकर इंडियन बुक पब्लिशर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा
घटना बीते शुक्रवार की शाम का बताई जा रही है, जब 3 छात्राएं कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही थीं। कॉलेज से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही काले रंग की स्कॉर्पियो (UP85CK-9470) ने उनको सामने से टक्कर मार दी। मरने वाली छात्रा मनीषा (21) दयाल नगर की रहने वाली है। दूसरी छात्रा सिमरन(19), पदम नगर, नहर की हालत गंभीर है, जिसका सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल में इलाज जारी है। तीसरी छात्रा तमन्ना (21) गली नंबर 4 भारत कॉलोनी नहर पार की रहने वाली है। उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। हादसे के बाद लोगों ने गाड़ी वालों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकले। जिस स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट किया गया, उसमें पुलिस की कैप रखी थी।
Read More : Threat To Lawyers While Ajmer Dargah Hearing: ‘2:30 बजे आया तो गोली मार देंगे’ अजमेर दरगाह विवाद से जुड़े वकील को मिली जान से मारने की धमकी
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, गाड़ी में सवार लोगों ने शराब भी पी रखी थी। अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, स्कॉर्पियो में 2 युवक सवार थे। दोनों ने शराब पी रखी थी। कार के डेशबोर्ड पर एक पुलिस कर्मचारी की कैप भी रखी हुई थी। उन्होंने मनीषा को कार से 2 बार कुचला। युवकों ने पहले कार रोक ली थी। एक युवक बाहर भी उतरा था। उसने कान पर फोन लगाया हुआ था। जब लोगों ने वीडियो बनाया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने कार दौड़ा दी।
▶️हरियाणा में 3 छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला..
▶️1 छात्रा की मौत, मौके से भागा नशे में धुत चालक#Haryana | #Accident | #RoadAccident pic.twitter.com/g9AHPxlnEQ— IBC24 News (@IBC24News) January 25, 2025

Facebook



