ब्रह्मोस मिसाइल समेत 3000 करोड़ की रक्षा खरीद को डीएसी ने दी मंजूरी

ब्रह्मोस मिसाइल समेत 3000 करोड़ की रक्षा खरीद को डीएसी ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2018 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। सेना केलिए हथियार खरीड को डिफेंस एक्विजिशन कमिटी (डीएसी) ने शनिवार को मंजूरी दे दी। इसके तहत 3000 करोड़ रुपए की रक्षा खरीद की जाएगी। इसमें दो युद्धपोत के लिए ब्रह्मोस मिसाइल और बैटल टैंक अर्जुन के लिए आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल (एआरवी) की खरीद शामिल हैं। डीएसी की मीटिंग रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई। 

बता दें कि अक्टूबर में कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (सीसीए) ने पी1135.6 (शिप फॉलोऑन) की खरीद का फैसला लिया था। डीएसी ने दो नेवी शिप के लिए ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद को मंजूरी दी है। ये नेवी शिप रूस में बनेंगे। वहीं स्वेदश में डिजाइन होने वाले ब्रह्मोस का टेस्ट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग करेगा 37,40 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन 

इसके साथी ही थल सेना के बैटल टैंक अर्जुन के लिए एआरवी की खरीद को भी डीएसी ने मंजूरी दे दी है। इन्हें डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन(डीआरडीओ) ने डिजाइन किया है। ये सरकार के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड द्वारा बनाए जाएंगे।