Airports Open: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीजफायर के बाद खोले गए सभी 32 एयरपोर्ट, फिर उड़ान भरेंगे पैसेंजर प्लेन

Airports Open: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीजफायर के बाद खोले गए सभी 32 एयरपोर्ट, फिर उड़ान भरेंगे पैसेंजर प्लेन

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 01:10 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 1:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिर खोले गए अस्थायी रूप से बंद सभी 32 हवाई अड्डे।
  • 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे।
  • भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से किया था बंद।

मुंबई। Airports Open: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पिछले सप्ताह नागरिक उड़ान परिचालन के लिए बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को नागरिक विमानन प्राधिकारियों ने फिर से खोलने का निर्णय लिया है। बता दें कि, इन हवाई अड्डों पर परिचालन फिर से शुरू करने के संबंध में औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

Read More: CM Sai On Raipur Road Accident: सीएम साय ने खरोरा सड़क हादसे पर जताया शोक, मृतकों को 5-5 लाख रुपए देने का किया ऐलान 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एअरमैन को नोटिस (नोटिस टू एअरमेन – नोटैम्स) जारी किए थे, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी।

Read More: Moradabad News: ‘मदर्स डे’ नहीं आता तो ‘मां’ की मौत की नहीं लगती भनक, विश करने के लिए कॉल किया तो उड़े होश 

वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें।

Airports Open:   सभी 32 एयरपोर्ट के नाम

बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, जैसलमेर, जम्मू, जमनगर, जोधपुर, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर और लुधियाना।