33 IAS and 16 IPS officers of the state were transferred

प्रदेश के 33 IAS और 16 IPS अधिकारियों का हुआ तबदला, बदले गए तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक

33 IAS and 16 IPS officers transferred : राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे एवं प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 4, 2022/9:56 pm IST

जयपुर : 33 IAS and 16 IPS officers transferred : राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे एवं प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) के 33 एवं भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 16 अधिकारियों का तबादला किया। सरकार के कार्मिक विभाग ने यह जानकारी दी। इसके तहत तीन पुलिस महानिरीक्षक, सात जिलाधिकारी एवं तीन जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इसके अलावा पांच आईएएस अधिकारियों को अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : Anupamaa: चौथी बार प्रेग्नेंट हैं अनुपमा, बनेगी अनुज के बच्चे की मां! किंजल के बेबी शॉवर के बाद होगी प्रेग्नेंट 

कार्मिक विभाग ने जारी किए तीन आदेश

33 IAS and 16 IPS officers transferred :  कार्मिक विभाग ने सोमवार को तीन अलग-अलग आदेश जारी किए। इसके तहत राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है जबकि गृह सचिव कैलाश चंद मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

यह भी पढ़े : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में भाजपा नेता के बेटे की मौत 

बदले गए सात जिलों के जिलाधिकारी

33 IAS and 16 IPS officers transferred :  तबादलों की सूची के अनुसार जयपुर, कोटा, धौलपुर, बूंदी, अलवर, डूंगरपुर और जैसलमेर के जिलाधिकारी बदले गये हैं। विभाग के अनुसार भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा को कोटा रेंज का पुलिस महानिरीक्षक, महानिरीक्षक कार्मिक गौरव श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी (सीबी) महानिरीक्षक विकास कुमार को महानिरीक्षक (एटीएस जयपुर) बनाया गया है।

यह भी पढ़े : PM मोदी ने गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक का किया उद्घाटन , कई डिजिटल पहलों का किया शुभारंभ..

इसी के साथ अनिल कुमार को प्रतापगढ़ जिले का, मृदुल कच्छावा को झुंझुनू जिले का और संजीव नैन को दौसा जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।राजस्थान सरकार ने एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) नारायण सिंह चारण को पद से हटा दिया और उन्हें पद स्थापना की प्रतीक्षा में रखा। चारण सिरोही के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।