प्रदेश में खुलेंगे 36 नए थाने, इस राज्य की मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

प्रदेश में खुलेंगे 36 नए थाने, इस राज्य की मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी! 36 new police stations will be opened in Odisha

प्रदेश में खुलेंगे 36 नए थाने, इस राज्य की मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

36 new police stations will be opened

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 27, 2022 4:02 pm IST

भुवनेश्वर: 36 new police stations will be opened ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नये थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे।

Read More: झारखंड सियासी संकट ! मुख्यमंत्री सभी विधायकों के साथ छत्तीसगढ़ के लिए रवाना, मुख्यमंत्री ने तस्वीरें की शेयर 

36 new police stations will be opened इन 36 नये थानों के चालू हो जाने के बाद राज्य में थानों की संख्या बढ़कर 648 हो जाएगी। यहां मैत्री विहार में नया थाना खुलेगा। पटनायक ने नये थानों के वास्ते निरीक्षकों एवं अन्य पदों के लिए 563 नये पदों को भी मंजूरी दी। उन्होंने गृह विभाग को निर्देश दिया कि नये थाने यथाशीघ्र चालू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वर्तमान थानों को विभाजित कर तथा चौकियों का उन्नयन कर नये थाने खोले जा रहे हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।