प्रदेश में खुलेंगे 36 नए थाने, इस राज्य की मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
प्रदेश में खुलेंगे 36 नए थाने, इस राज्य की मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी! 36 new police stations will be opened in Odisha
36 new police stations will be opened
भुवनेश्वर: 36 new police stations will be opened ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नये थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे।
36 new police stations will be opened इन 36 नये थानों के चालू हो जाने के बाद राज्य में थानों की संख्या बढ़कर 648 हो जाएगी। यहां मैत्री विहार में नया थाना खुलेगा। पटनायक ने नये थानों के वास्ते निरीक्षकों एवं अन्य पदों के लिए 563 नये पदों को भी मंजूरी दी। उन्होंने गृह विभाग को निर्देश दिया कि नये थाने यथाशीघ्र चालू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वर्तमान थानों को विभाजित कर तथा चौकियों का उन्नयन कर नये थाने खोले जा रहे हैं।

Facebook



