झालावाड़ में 37 किलो डोडा चूरा जब्त, अध्यापक सहित सात लोग गिरफ्तार: पुलिस

झालावाड़ में 37 किलो डोडा चूरा जब्त, अध्यापक सहित सात लोग गिरफ्तार: पुलिस

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 07:35 PM IST

जयपुर, एक सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने झालावाड़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के गिरोह का खुलासा करते हुए सरकारी शिक्षक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 37.1 किलोग्राम ‘डोडा चूरा’ बरामद किया गया है। ‘डोडा चूरा’ एक मादक पदार्थ है जिसे उसी पौधे से प्राप्त किया जाता है जिससे अफीम प्राप्त होता है।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसका नेटवर्क झालावाड़ से लेकर जोधपुर तक फैला हुआ था।

इस कार्रवाई में पुलिस ने सबसे पहले झालरापाटन में एक संदिग्ध व्यक्ति अनिल विश्नोई को पकड़ा।

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। प्रारंभिक पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ राजपुरा निवासी शिवनारायण और दीन्याखेड़ी निवासी रामबाबू से लेकर आया था और इसे जोधपुर ले जाने वाला था।

इस सूचना पर रटलाई पुलिस ने शिवनारायण और रामबाबू के ठिकाने पर छापा मारा। वहां पुलिस को 4.7 किलोग्राम डोडा चूरा मिला जिसमें से 2.7 किलोग्राम डोडा चूरा एक बोलेरो गाड़ी से बरामद किया गया। मौके से शिवनारायण, नरेंद्र, अनिल और रामबाबू उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शिवनारायण ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ लाल्याखेड़ी निवासी सुरेश पाटीदार उर्फ सुरेश मास्टर और बालचंद पाटीदार से खरीदता था।

सुरेश पाटीदार सरकारी अध्यापक है जो इस अवैध धंधे में शामिल था। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को भी धर दबोचा। पुलिस गिरफ्तार सात आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष