स्वच्छ भारत अभियान के तहत 4,327 नगर निकाय ‘खुले में शौचमुक्त’ घोषित : मंत्रालय

स्वच्छ भारत अभियान के तहत 4,327 नगर निकाय ‘खुले में शौचमुक्त’ घोषित : मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत देश में अब तक 4,327 नगर निकायों को ‘खुले में शौचमुक्त’ (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है।

मंत्रालय ने कहा कि यह घरों में 66 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों तथा छह लाख से अधिक सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की वजह से संभव हुआ है।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘2014 में इसकी शुरुआत से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) ने स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। अब तक कुल 4,327 नगर निकायों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है।’’

मंत्रालय ने बयान में यह भी कहा कि वह ‘स्वच्छता के छह साल, बेमिसाल’ शीर्षक से दो अक्टूबर को एक वेबिनार का आयोजन कर एसबीएम-यू की छठी वर्षगांठ मना रहा है।

दो अक्टूबर को ही महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी एक जीआईएस पोर्टल की शुरुआत करेंगे जिसपर प्रभावी ठोस कचरा प्रबंधन के लिए समूचे भारत से नवोन्मेषी तरीके प्रदर्शित होंगे।

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश