4 बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, भारी बारिश के बीच गिरी कम्पाउंड वॉल, 4 गंभीर तौर पर जख्मी।
4 children killed in wall collapse in Gujarat
अहमदाबाद: मानसून के दस्तक के साथ ही आम लोगों के लिए भी परेशानियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। अलग-अलग राज्यों में हो रही भारी बारिश से तबाही मची हुई है। (4 children killed in wall collapse in Gujarat) कही पुल बह रहे तो कही भू स्खलन की घटनाएं सामनें आ रही। वही गुजरात में भी बारिश आफत बनकर सामने आई है। यहाँ एक दुखद हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 4 और बच्चे घायल बताएं जा रहे है।
राज्य में 3 हजार रुपए बढ़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय, CM के आदेश पर अमल, आदेश हुआ जारी
जानकारी के मुताबिक़ गुजरात राज्य के हलोल जिले के चंद्रपुरा गांव के जीआईडीसी इलाके में बारिश की वजह से एक कंपाउंड वॉल गिर गई। कंपाउंड वॉल गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है और 4 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। (4 children killed in wall collapse in Gujarat) जिले के डीएसपी विजय राठौड़ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है।
हलोल जिले के चंद्रपुरा गांव के GIDC इलाके में बारिश की वजह से एक कंपाउंड वॉल गिर गई। कंपाउंड वॉल गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है और 4 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है: विजय राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक, हलोल, गुजरात pic.twitter.com/df7JTCfmv2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023

Facebook



