Home » Madhya Pradesh » Aanganbadi karykartaao ka 3 hajar rupaye badha mandey Honorarium of Anganwadi workers increased by 3 thousand rupees in the state
राज्य में 3 हजार रुपए बढ़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय, CM के आदेश पर अमल, आदेश हुआ जारी
Publish Date - June 29, 2023 / 07:06 PM IST,
Updated On - June 29, 2023 / 07:06 PM IST
Aanganbadi karykartaao ka 3 hajar rupaye badha mandey
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसी माह इसकी घोषणा की गई थी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में राशि बढ़ाने का वादा किया था। (Aanganbadi karykartaao ka 3 hajar rupaye badha mandey) मुख्यमंत्री की घोषणा पर शासन कि ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बढ़ा हुआ वेतन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जुलाई माह से प्राप्त होगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रूपये 3000/- प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रूपये 750/- प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति।
01 जुलाई 2023 से प्रदान की जाती है। मानदेय वृद्धि माह जुलाई 23 के मानदेय जो माह अगस्त 23 में देय होगा से लागू होगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में राशि रूपये 1000/- वार्षिक वृद्धि तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में राशि रूपये 500/- (Aanganbadi karykartaao ka 3 hajar rupaye badha mandey) वार्षिक वृद्धि राज्य मद से आगामी वर्ष से प्रदान की जाती है।
62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त राशि रूपये 1,25,000/- तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त राशि रूपये 1,00,000/- भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
एकमुश्त राशि का भुगतान 01 जुलाई 2023 उपरान्त सेवानिवृत्ति पर देय होगा।