Gujarat Road Accident News: जिंदा जले चार लोग, 5 की हालत गंभीर, ट्रेलर और कार के बीच टक्कर से हुआ भीषण हादसा
Gujarat Road Accident News: गुजरात के कच्छ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। इस सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- गुजरात के कच्छ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं।
- इस सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
- इस हादसे में 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कच्छ: Gujarat Road Accident News: गुजरात के कच्छ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। इस सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा मालियुआ के पास स्थित सूरजबाड़ी पुल के पास हुआ है।
कार और ट्रेलर में हुई टक्कर
Gujarat Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान गाड़ी में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटना ाकि जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार लोगों की ज़िंदा जलकर मूठ हो गई थी।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
Gujarat Road Accident News: पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभावित लापरवाही को हादसे का कारण बताया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है और फॉरेंसिक जांच के आधार पर हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Facebook



