Road Accident in Hisar: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, एयरबैग भी नहीं बचा सके जान
Road Accident in Hisar: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, एयरबैग भी नहीं बचा सके जान
Road Accident in Hisar | Photo Credit: IBC24
- हादसा हरिकोट गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई।
- चारों मृतक युवक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, उनकी उम्र 19-20 साल के बीच थी।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
हिसार: Road Accident in Hisar हरियाणा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Road Accident in Hisar मिली जानकारी के अनुसार, घटना हरिकोट गांव के पास एक मोड़ पर हुआ, जब तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। चारों युवक एक दोस्त की शादी में शामिल होने मंगाली गांव जा रहे थे। इन सभी की उम्र 19 से 20 साल के बीच में ही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते कार बेकाबू हो गई और गांव हरिकोट से पहले नहर के पुल नजदीक पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



